Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
मध्यप्रदेश

दतिया अभिभाषक संघ ने दिया बुन्देलखंड राज्य निर्णय को समर्थन।




दतिया, मध्यप्रदेश।

दतिया अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने बुन्देलखंड राज्य निमार्ण का समर्थन पत्र प्रधानमंत्री को भेज कर उसकी प्रति मोर्चा अध्यक्ष को सौंप।
पत्र में प्रधानमंत्री को लिखा गया कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन काफी लंबे समय से चल रहा है। राज्य निर्माण के पक्ष में जब से आंदोलन प्रारम्भ हुआ था झाँसी के अधिवक्ताओं एवं जन सामान्य ने सदैव बढ़ चढ़ कर साथ दिया है।
दतिया अभिभाषक संघ का मानना है कि की बिना राज्य बने इस क्षेत्र का विकास हो पाना संभव नही है क्योंकि क्षेत्र को दो राज्यो में बांट दिया गया है।
बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय को समर्थन पत्र सौपते हुए दतिया अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश सक्सेना, एवं सचिव रामनरेश दांगी ने कहा कि दतिया के अधिवक्ताओं की भावना है कि शीघ्र बुन्देलखंड राज्य का निर्माण हो जाना चाहिए।
बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं में उत्साहपूर्वक राज्य निर्माण के पक्ष में नारे लगाते हुए कहा कि राज्य निर्माण 3 साल में करवाने का वादा तो सरकार को शीघ्र पूरा करना होगा वार्ना लोकतंत्र में आंदोलन के जो भी तरीक़े है उन्हें अपनाया जाएगा। बुंदेलखंड राज्य निर्माण का मुद्दा सर्वोपरि है जो किसी भी तरह की राजनीति से अलग है।
मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के कहा कि दमोह, बुंदेलखंड, झाँसी एवं दतिया अधिवक्ता संघ के बाद अब मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ता संघो में राज्य निर्माण के समर्थन में प्रस्ताव पारित करवाये जायेगे। किसी भी आंदोलन की रीढ़ अधिवक्ता होते है, अधिवक्ताओं के दबाव में सरकार शीघ्र निर्णय लेगी।
दतिया जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष , राजेश सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र समाधिया, उपाध्यक्ष बृजेन्द्रनाथ द्विवेदी, सचिव रामनरेश दांगी, सहसचिव अजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष आनंद पटवा, देवेंद्र शर्मा, शहजाद खान, यशवर्धन सिंह बुन्देला, अभिषेक कांकोरिया, नीरज कुमार चतुर्वेदी, बृजेन्द्र सिंह बैस, राजेश सक्सेना अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, सी पी बुंदेला, के के बुंदेला, रामलखन राय, के के बुंदेला, राजेश खरे, अनिल दांगी, राम नरेश दांगी, मोहन सिंह कौरव, राजेन्द्र सिंह बुन्देला, विजय दोहरे, अखिलेश रायपुरिया, दीपक श्रीवास्तव, अनुज बुंदेला, सिद्धार्थ गौतम, विनोद शर्मा, जे पी लुकमान, लखन सिंह, शाकिर खान, समीर श्रीवास्तव, अशोक कौशिक, ब्रजेंद्र रावत, पवन त्रिपाठी , विवेक ढेंगुल संजय दांगी, राम सेवक यादव, राम नरेश यादव,आनंद पटवा, आशीष यादव, अशोक श्रीवास्तव, फरहान जैदी जितेंद्र दांगी आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा सहभागिता निभाई।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से रघुराज शर्मा राजेन्द्र शर्मा, गिरजा शंकर राय, प्रदीप नाथ झा, बंटी दुबे ,गोलू ठाकुर, नरेश वर्मा कपिल वर्मा ने राज्य का समर्थन किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया।

Related posts

युवा वह है जिसके पैरों में गति, विचार में नवाचार, जूनून हो- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Abhishek Tripathi

ग्राम परासरी में लाडली बहना योजना की रंगोली फूलों से बनाकर महिलाओं को जागरूक किया। 

Abhishek Tripathi

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जन्मजयंती के अवसर पर। 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment