Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

श्री गुरु नानक देव निशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।



सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर के प्रांगण में श्री गुरु नानक देव निशुल्क रक्तदान सेवा सोसायटी द्वारा श्री गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें अनेक लोगों ने रक्तदान किया। आज ही धराधाम प्रमुख सौरभ पांडेय द्वारा लोगों को उत्साहित करने के लिए एक लघु फिल्म के निर्माण के लिए रक्तदान शिविर की शूटिंग भी की। पूरे कार्यक्रम का संचालन पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी अशोक मल्होत्रा ,सरदार अमरजीत सिंह ,भारतीय अपना समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य राजन सिंह सूर्यवंशी, सरदार राजेंद्र सिंह, सत प्रकाश, इंजीनियर मिन्नत जी , आकिब अंसारी श्रीमती जसविंदर कौर श्रीमती सीमा जी, मनी कौर जी, श्री अरविंद गुप्ता , सनी गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे । आज के रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से धरा धाम प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडे , अपना समाज पार्टी के श्री राजन जी सूर्यवंशी, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह , श्री विश्व दीप पाल , श्री समीर कुमार पांडेय, श्री सत्य प्रकाश, श्रीमती दिव्या जी, श्री उमेश प्रजापति, श्रीमती सविता मध्यान्ह जी , श्री विष्णु प्रसाद इत्यादि लोगों ने रक्तदान में भाग लिया।

Related posts

नेपाल से भारत को हो रही सीमेंट की तस्करी

Abhishek Tripathi

लखनऊ की विषेश टीम ने दो जन सेवा केंद्र पर मारा छापा,अवैध तरीके से चला रहे थे आधार सेंटर

Abhishek Tripathi

सरसों के डंठल में मिले शव का तीसरे दिन भी नही हुई पहचान

Abhishek Tripathi

Leave a Comment