क्राशर:-ग्रामीण अंचल में खेल कूद प्रतिस्पर्धा के लिए युवाओं को दिया अवसर
महराजगंज:-निचलौल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा माधव नगर उर्फ तुरकहिया में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा मनरेगा ग्रामीण स्टेडियम का फीता काटकर युवाओं को खेलने व स्वास्थ्य रहने के लिए तोहफा दिया। इस दौरान बच्चो ने वित्त मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वयं सहायता समुह की महिलाएं मौजूद रही।
दिन शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ग्राम सभा माधव नगर तुरकहिया स्थित मनरेगा ग्रामीण स्टेडियम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में नौजवानो में खेल में निखार, जागरूकता , बड़े-बुजुर्गों को स्वास्थ्य एवं आगे बढ़ने के लिए भारत सरकार द्वारा स्टेडियम का निर्माण कराया है। महराजगंज जनपद का यह आठवां स्टेडियम है। वही जिले के 227 गांवों में मनरेगा पार्क का भी निर्माण कराया गया है। यह भारत सरकार की सोच है कि गांवों के युवाओं को भी शहरों की सुविधा मिल सके। सरकार की सोच है कि गांव के गरीब किसान को आवास, शौचालय , शुद्ध पेय जल, बिजली, फ्री गैस कनेक्शन, राशन, , दवा के साथ भारत के अंतिम व्यक्ति तक किसान सम्मान की सुविधा मिल सके। वही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव गांव में स्वयं सहायता समूह का गठन कराया गया है जिससे महिलाएं आत्म निर्भर बन सके। इसके साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बांड की सुविधा दी जा रही है। हमारी सोच एक जिला एक उत्पादन के साथ हर जनपद में माल की सुविधा दी जाएगी ताकि किसान अपना उत्पादन बेच कर आत्मनिर्भर बन सके।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दौड़ मैदान, खोखो मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट, बैटमिंटन कोर्ट और वॉलीबॉल मैदान , क्रिकेट मैदान का अवलोकन कर संतुष्ट नजर आए।
ग्राम प्रधान के सौपा ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान शुभावती देवी ने ग्राम सभा की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमे गांव के कुछ मजरों में बिजली का पोल, स्टेडियम संपर्क मार्ग की बदहाल सड़क, बारात घर को बनवाने के लिये मांग पत्र सौपा, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा राम दरश चौधरी , बीडीओ चंद्रशेखर कुशवाहा, एपीओ शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी , एडीओ पंचायत मुक्तिनाथ गुप्ता, ब्लाक प्रमुख मिठौरा राम हरख गुप्ता, जिला मंत्री पटेल, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा अग्रहरी, संतोष सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी, ग्राम प्रतिनिधि राम शरण गुप्ता, हरिलाल जैसवाल, रामू खरबर, नारद , अवधेश , रामनिवास, हरिलाल चौधरी, नंद प्रसाद चौधरी, जिला पंचायत सदस्य राम समुज व आठ स्वयं सहायता समुह की महिलाये मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन राजीव गुप्ता ने किया।
Related posts
- Comments
- Facebook comments