Unity Indias

उत्तर प्रदेश

चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद ने मुंबई में बैग व्यापारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर अदा किया शुक्रिया।

मछलीशहर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।

नगरनिकाय चुनाव की अभी कोई अधिसूचना जारी नही हुई है । शासन प्रशासन द्वारा आरक्षण सूची कुछ महीने पहले जारी कर दी थी ।लेकिन किसी कारण वश चुनाव टल गया था ।अब चुनाव का समय करीब आ रहा है ।इसी क्रम में मछलीशहर नगर चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम सपा वरिष्ठ नेता पहुंचे मुंबई के मदनपुर में मछलीशहर नगर के सम्मानित बैग व्यापारियों व अन्य लोगो से चंपा कंपाउंड में मुलाकात कर हालचाल लिया और कहा कि 2017 के चुनाव में जीत दिलाने में आप लोगो के द्वारा किए गए सहयोग से नगर की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया तथा जीत दिलाई जिसका मैं सदैव आभारी रहूंगा।प्रतिनिधी महमूद आलम ने सभी साथियों का शुक्रिया अदा करते हुए लोगों से निकाय चुनाव से संबंधित बातें की और आगामी नगर निकाय चुनाव में पुनः सहयोग की अपील की बोले जिस तरीक़े से आपने मुझपर विश्वास जताया था आगामी चुनाव में भी सहयोग कि अपेक्षा चाहता हूं। उक्त बैठक में सम्मानित व्यक्तियों ने अपनी-अपनी बातों को जाहिर किया राय पेश किया । इस मौके पर
हाजी वसीम, हाजी नसीर, हाजी फारूक ,हाजी निसार, असलम अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी ,रियाज अंसारी, चांद बाबू ,मोहम्मद अली अख्तर ,अकील उर्फ बबलू ,हाजी मद्दी , मुस्लिम अंसारी, साबिर अंसारी ,तारीक अंसारी, बुद्धू अंसारी ,वकील अंसारी, अकील अंसारी, मकसूद अंसारी ,नसीम अंसारी ,अकरम अंसारी, तुफैल अंसारी, इफ्तिखार अंसारी ,सिराज अंसारी, हाजी निसार अंसारी, महफूज अंसारी ,नन्हे ,मुस्तफिज खान, शकील खान, अबरार राइन, कैसर अंसारी ,इमरान अंसारी, मकबूल अंसारी ,महमूद अंसारी ,मकबूल बावली ,अब्दुल वाहिद ,आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन रांची इकाई की नई टीम का हुआ गठन।

Abhishek Tripathi

अंबेडकर जयंती के अवसर पर तुर्कमानपुर से पार्षद प्रत्याशी सीमा परवीन की रहनुमाई में छोटे बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरित किया गया। 

Abhishek Tripathi

हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment