Unity Indias

उत्तर प्रदेश

जमिनी विवाद को लेकर दो सगे भाईयों मे मारपीट के दौरान एक की गयी जान गांव में दहसत का माहौल

भिटौली : महराजगंज जनपद के भिटौली थाना अंतर्गत बरियारपुर के टोला बगहिया पर शनिवार बीती रात भोर में दो सगे भाईयों में जमीन व रास्ते को लेकर मारपीट हो गया जिसमे एक भाई की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि जिसकी मृत्यु हूई है उनका नाम रघू है । मृतक रघू की पत्नी गंगोत्री देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति को उनके सगे भाई नंदू से जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा था लेकिन शनिवार भोर में कुछ कहा सुनी होने के समय विवाद बढ़ता गया और मारपीट हो गया जिसमें मेरे पति को गंभीर चोट लग गयी आनन फानन मे उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर थानाध्यक्ष भिटौली व सीओ सदर ने पहुंच कर घटनास्थल की जांच करते हूए बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर मिल गई है शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया है इस घटना की जांच की जा रही है पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।

Related posts

पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सतत संघर्षशील रहेगी – ध्रुव कुमार मिश्रा 

Abhishek Tripathi

इबादत में गुजरा रमज़ान का तीसरा जुमा।

Abhishek Tripathi

मरकज़े अहल-ए-सुन्नत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत से हमें मिली रसूल, सभी सहाबा और सभी पीर वलियों के एहतेराम की शिक्षा – अल्लामा मुख्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment