Unity Indias

महाराजगंज

ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने लावारिश हालत में सरसो किया बरामद




महराजगंज:भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों भारतीय खाद्यान्न सामग्री बड़े पैमाने पर धड्डले से अवैध तस्करी के जरिए दूसरे देश नेपाल राष्ट्र को तस्करो द्वारा भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने कस्बे में लावारिश हालत में सरसो बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कस्बे से लावारिश हालत में 21 बोरी सरसो बरामद किया है। उक्त सरसो नेपाल को अवैध तस्करी के जरिए भेजने के भेजे जाने की बात बताई गई है। एसआई अजय कुमार ने बताया की लावारिश हालत में इक्कीस बोरी सरसो बरामद हुआ है, जिसे कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related posts

कैंसर से बचने के लिए लोगो को किया गया जागरूक।

Abhishek Tripathi

दी बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया गोरखपुर मण्डल शाखा के तत्वाधान में 73 वॉ सविधान दिवस एवं सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

Abhishek Tripathi

भागीदारी पार्टी समाज सेवा में समर्पित कर रहे हैं अपना योगदान। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत की खबर सुनकर पहुंचे पनियरा।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment