महराजगंज:भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों भारतीय खाद्यान्न सामग्री बड़े पैमाने पर धड्डले से अवैध तस्करी के जरिए दूसरे देश नेपाल राष्ट्र को तस्करो द्वारा भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने कस्बे में लावारिश हालत में सरसो बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कस्बे से लावारिश हालत में 21 बोरी सरसो बरामद किया है। उक्त सरसो नेपाल को अवैध तस्करी के जरिए भेजने के भेजे जाने की बात बताई गई है। एसआई अजय कुमार ने बताया की लावारिश हालत में इक्कीस बोरी सरसो बरामद हुआ है, जिसे कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments