महराजगंज- बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ियातल मंदिर पर दिन रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जगत जननी मां भवानी का दर्शन व पूजन किया ।
क्षेत्रवासियों के मंगल एंव कल्याण की कामना कर मां के श्री चरणों मे निवेदित किया । केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय लोगो से जनसंवाद कर पड़ियातल मन्दिर पहुंच क्षेत्रवासियों के मंगल एंव कल्याण की जगत जननी मां भवानी से कामना किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास , भाजपा कार्यकर्ता आदि पुलिस की मय टीम मौजूद रही ।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments