महराजगंज:-भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटा बरगदवा थाने की पुलिस प्रशासन आगामी त्यौहार विशेषकर शबे-ए-बारात व होली के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए पुलिस ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया। क्षेत्र के ग्रामीण इलाके और बार्डर पर वाहनों की जांच व संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के दिशा निर्देश के क्रम में आगामी त्यौहार शबे-ए-बारात व होली पर सुरक्षा की दृष्टि से रविवार की दोपहर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व 26वी वाहिनी पीएसी बल के साथ कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च किया, तथा राहगीरों व दुकानदारों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हे सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया है। इसके साथ पुलिस ने ग्रामीण इलाके सहित बार्डर पगडंडी रास्तों से गुजरने वाले व्यक्तियों रोककर चेकिंग किया और संदेश होने पर पहचान पत्र के साथ पूछताछ भी किया है।
त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, कस्बे में पैदल फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया।
Related posts
- Comments
- Facebook comments