Unity Indias

Uncategorized

अपराधियों को पर कामयाबी दो अन्तर्जनपदीय लूटेरों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

कोठीभार – महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोठीभार पुलिस टीम ,एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम के सम्मिलित प्रयास से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त वाछिंत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करते हुए घटना कारित करते वक्त अभियुक्तगण द्वारा की गयी इस्तेमाल की गयी चाकू व मोटर साइकिल बरामद हुआ।मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के थाना कोठीभार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.03.2023 दिन सोमवार को समय लगभग 6.30 बजे मु0अ0सं0 79/23 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मोनू भारती पुत्र सुधान भारती निवासी प्रतापपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर 2- अमन विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी पिपरदेउरवा गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को खेखड़ा नाला पुल कस्बा सिसवा से गिरफ्तार किया गया है तथा जामा तलाशी करने पर एक नाजायज चाकू, तीन पीली धातु की टूटी चेन, एक पीली धातु का लाकेट एक मल्टीमीडिया मोबाइल सेट, एक मोबाईल की-पैड वाला, एक आधार कार्ड, मय सील सर्व मोहर घटना में प्रयुक्त यमहा एफजेड मोटर साइकिल न0 UP 53 बीसी 7707 व 1200/ रूपये नगद बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/23 धारा 4/25 आयुध अधिo पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Related posts

पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी पत्नी मधु मणि समेत होंगे रिहा, अच्छे आचरण की वजह से बाकी की सजा हुई माफ

Abhishek Tripathi

निर्देशक अनुपम कुमार और अभिनेता लाडो मधेशिया की फिल्म’ बैजयंति’ की सूटिंग स्टार्ट

Abhishek Tripathi

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन की आकस्मिक बैठक संपन्न, दिवंगत छात्रा को दी गई श्रद्धांजलि

Abhishek Tripathi

Leave a Comment