Unity Indias

Uncategorized

त्योहारों पर एक्सीडेंट का सिलसिला जारी तेज रफ्तार के बीच लोगों की जा रही है जाने

महाराजगंज जनपद के भिठौली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के पास 3:30 बजे मारुति कार की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध में से एक वृत्त गंभीर रूप से घायल हो गया तथा एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त खबर के अनुसार सिमरा राजा गांव के समीप समय लगभग 3:30 बजे के गोपाल मणि त्रिपाठी पुत्र भूमि देव मणि त्रिपाठी उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी बनरही थाना पिपराइच गोरखपुर से अपने दामाद राधेश्याम पांडे निवासी सेमरा राजा के वहां जाने वक्त बस से उतरकर जाने लगे साथ में एक और वृद्धि उतरा की गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज गति से एक मारुति कार जिस पर स्वास्थ्य विभाग लिखा था गाड़ी नंबर यूपी गाड़ी नंबर UP56AN5657 से दोनों वृद्धों को ठोकर मार दी एवं घसीटते हुए कुछ लूट ले गई स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर गाड़ी चालक गाड़ी रोक कर फरार हो गया पास के लोगों ने वृद्ध व्यक्ति के शव को गाड़ी के नीचे से खींच कर निकाला इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल वृद्ध को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया वही गाड़ी तथा शव को अपने कस्टडी में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Related posts

ग्राम प्रहरियों को वेतन वृद्धि एवं राज्य कर्मचारी, वर्दी,आदि सामान दिये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा

Abhishek Tripathi

भारत श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट में मेजबानी करने के लिए महाराजगंज के लाल इरफान अली का हुआ चयन

Abhishek Tripathi

जापान के प्रधानमंत्री पर एक दौरे मे बढ़ा हमला सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Abhishek Tripathi

Leave a Comment