महराजगंज:बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पडियाताल मंदिर के समीप सड़क किनारे लावारिस हालात में एक असलाह समेत चार जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। हालाकि पुलिस ने उक्त असलहे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते होली के दिन नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर स्थित पडियाताल मंदिर के पास एक पुलिस के समीप सड़क किनारे लावारिस हालात में एक असलाह (सिंगल बैरल बंदूक) समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। सड़क किनारे लावारिस हालत में असलहा और कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। वहीं पूरे दिन क्षेत्र में वह चर्चा का विषय भी बना रहा।
बताया जा रहा है कि सिंगल बैरल की बंदूक 1984 की बनी हुई है। हालाकि पुलिस प्रशासन ने बरामदगी वाले स्थान से एक किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में गहनता से छानबीन की, लेकिन अबतक कुछ सुराग नहीं मिला।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि लावारिस असलहे को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। असलहे की जांच पड़ताल की जा रही है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments