ग्राम पंचायत भवानीपुर पोस्ट गांगी बाजार थाना पनियरा जनपद महराजगंज के ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अछेवर द्वारा अपनी परिवार के सदस्य के नाम से व अन्य कार्यों को दिखाकर सरकारी पैसों को निकालकर 24 घण्टे नशे में रहने के लिए अत्यधीक पैसा दारू पीने के लिए निकाल जा रहा है। 24 घण्टा नशें रहते हुए आप पब्लिक की समस्याओं को ज्यादा तर इग्नोर किया जाता है। तथा सरकारी कार्यों को अपने ही घर पर करवाया जाता है न की ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों में ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय अभी तक जनता के उपयोग के लिए चालू नही करवाया गया है। महोदय अगर ग्राम प्रधान का बैंक खाता की जांच किया जाये तो सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने का मामले की सच्चाई साफ तौर पर देखा जा सकता है।अतः आप श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम प्रधान का चांज करवाकर सरकारी धन को दुरूपयोग करने पर रोककर उचित कार्यवाही करने की कृपा प्रदान करें। जिसका प्रमाण के तौर पर कुछ नाम पेमेन्ट वाउचर के तौर पर कॉपी देखने को मिला है। जो इसका प्रमाण हैं। राममिलन निवर्तमान विधान सभा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पनियरा पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी भवानीपुर के ने यह माग की है।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments