Unity Indias

Uncategorized

विधान सभा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पनियरा पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी भवानीपुर की जाच की मांग

ग्राम पंचायत भवानीपुर पोस्ट गांगी बाजार थाना पनियरा जनपद महराजगंज के ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अछेवर द्वारा अपनी परिवार के सदस्य के नाम से व अन्य कार्यों को दिखाकर सरकारी पैसों को निकालकर 24 घण्टे नशे में रहने के लिए अत्यधीक पैसा दारू पीने के लिए निकाल जा रहा है। 24 घण्टा नशें रहते हुए आप पब्लिक की समस्याओं को ज्यादा तर इग्नोर किया जाता है। तथा सरकारी कार्यों को अपने ही घर पर करवाया जाता है न की ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों में ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय अभी तक जनता के उपयोग के लिए चालू नही करवाया गया है। महोदय अगर ग्राम प्रधान का बैंक खाता की जांच किया जाये तो सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने का मामले की सच्चाई साफ तौर पर देखा जा सकता है।अतः आप श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम प्रधान का चांज करवाकर सरकारी धन को दुरूपयोग करने पर रोककर उचित कार्यवाही करने की कृपा प्रदान करें। जिसका प्रमाण के तौर पर कुछ नाम पेमेन्ट वाउचर के तौर पर कॉपी देखने को मिला है। जो इसका प्रमाण हैं। राममिलन निवर्तमान विधान सभा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पनियरा पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी भवानीपुर के ने यह माग की है।

Related posts

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

Abhishek Tripathi

मोहब्बत व अमन का पैगाम देती है उर्दू- प्रो. नसीम अहमद – तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का समापन। – भारतीयों को एक सूत्र में बांधने वाली भाषाओं में उर्दू सबसे ऊपर – महेश अश्क

Abhishek Tripathi

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

Abhishek Tripathi

Leave a Comment