महराजगंज।
सिसवा सीएचसी पर चिकित्सकों की गैरहाज़िरी, अनियमितता व सात सूत्रीय मांगों को लेकर कस्बे के समाजसेवी राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए।
समाजसेवी ने अनियमितताओं को लेकर कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना देते हुए 10 मार्च को भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य किए जाने, सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, बायोमैट्रिक हाज़िरी लगाए जाने, सप्ताह भर में हुए तीन मौतों की जांच कराए जाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। राजन विश्वकर्मा ने कहा कि जनहित की मांगों को अगर शीघ्र नहीं पूरा किया गया तो यह आंदोलन आमरण अनशन में बदल जाएगा। इस मौके पर सद्दाम खान, अजय सिंह, सूरज पांडेय, निखिल रौनियार, नितिन यदुवंशी, अभिषेक जायसवाल, छवि कुमार, नवीन मद्धेशिया, रजत तिवारी, नीरजा साहनी, आशुतोष गाड़िया, राजा आदि मौजूद रहे।
अनियमिताओं को लेकर सिसवा सीएचसी पर भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments