Unity Indias

गोरखपुर

अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खेली होली।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हर्षोल्लास के साथ पुलिस लाइन वाइट हाउस होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर अधिकारीगणों ने होली खेली जनपद में सकुशल होली त्यौहार को संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जिसमे जनपद के समस्त थानों के थानेदारों का अहम योगदान रहा ।
रंगों के महापर्व होली का त्यौहार गोरखपुर जिले में बड़े ही धूमधाम से शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद अधिकारी गणों ने पुलिस लाइन वाइट हाउस पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शेरो शायरी होली गीत गाकर होली की शुभकामनाएं देकर होली का जश्न मनाया। इस दौरान होली गीत गाकर अधिकारी गण खूब झूमे होली मिलन समारोह का संचालन एडीजी जोन अखिल कुमार ने किया बिच बिच मे बैठे हुए श्रोता का उत्साह वर्धन एडीजी महोदय करते रहे। इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर बिश्नोई जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ चौरी चौरा मानुष पारीक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु एडीजी स्टॉप अफसर आनंद कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह एसपी रेलवे अवधेश सिंह एसपी पीटीएस किरन यादव पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्याम देव गीडा सीईओ पवन अग्रवाल सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह सीओ कैंट योगेंद्र सिंह सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सीओ गोला जगत नारायन सीओ बासगाव प्रशाली गंगवार सीओ खजनी अनिल सिंह सीओ एलआईयू पंकज राहुल सी ओ जितेंद्र शर्मा सीओ अनुराग सिंह एसपीओ बीडी मिश्रा डीडीसी यसपाल सिंह एसओसी/ एसडीएम विनय पांडेय आर आई हरीशकर सिंह सहित समस्त थानों के प्रभारी/थानाअध्यक्ष मौजूद रहे।

Related posts

युवाओं में आपदा प्रबंधन के प्रति रुचि प्रशंसनीय है करेंगे पूरा सहयोग- टॉम वाइट

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

बसपा ने दिया व्यापारियों को सम्मान, सभी वर्गों की हितैषी है बसपा : नवल किशोर नाथानी

Abhishek Tripathi

Leave a Comment