Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

सीओ के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया पैट्रोलिंग, सुरक्षा का दिया भरोसा



महराजगंज:ठूठीबारी कस्बे मे पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबल्ली मौर्य के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी फोर्स की संयुक्त टीम ने पूरे कस्बे का पेट्रोलिंग किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिया। कस्बे का भ्रमण के दौरान सड़क के किनारे खड़ी की गई बाइक सहित अन्य वाहनों को भीड़-भाड़ से दूर रखने की बात कही। इस दौरान कस्बे के मर्चहवा के रास्ते पर एसएसबी के साथ मिलकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की घंटो सघन चेकिंग की गई जिससे राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौर्य ने कहा कि नागरिकों को परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है। इस काम में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस आम जनता की सुविधा के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर वह सीधे संपर्क कर सकते है। इसके लिए जिम्मेदार जनता की सेवा के लिए कटिबद्ध है। गश्त के दौरान ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने कहा कि अपराध और अपराधी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जनता के सहयोग के बिना यह काम संभव नहीं है। इस अवसर पर एस आई राजेश सिंह, एसआई अजय कुमार, हेड का. विक्रम सिंह, अंतर्यामी तिवारी, वीरेंद्र यादव सहित अन्य तमाम पुलिस कर्मी व एसएसबी मौजूद रहे।

Related posts

तेज हवा और आग का कहर किसानो की ले ली खुशी चिंता से किसानों की हालत खराब

Abhishek Tripathi

शिक्षा की अलख जगाने वाले गुरूकुल शिक्षा निकेतन के प्रबंधक की असामयिक निधन : क्षेत्र के अभिभावकों मे शोक की लहर

Abhishek Tripathi

संयुक्त पेंशनर समन्वय समिति जनपद महाराजगंज ने किया विभिन्न मांग

Abhishek Tripathi

Leave a Comment