Unity Indias

मनोरंजन

अभिनेत्री से बनी निर्मात्री ‘ सोनालिका प्रसाद ‘ पहली फिल्म ” मेरे हम सफर

भोजपुरी फिल्म जगत के जानी मानी खूबसूरत अदाकारा अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद अब अभिनय के साथ निर्माण के क्षेत्र में रखी कदम और इनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘मेरे हम सफर’है! जिस फिल्म की सूटिंग उत्तरप्रदेश के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन भदोही और मिर्जापुर में जोर शोर से चल रही है! इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री व निर्मात्री सोनालिका प्रसाद काफी उत्साहित नजर आ रही है! सोनालिका ने कहा कि ये फिल्म की कहानी काफी पारिवारिक लव स्टोरी पे आधारित है , और इस फिल्म को हर वर्ग के लोग देख सकते है! फिल्म के मेकिंग से लेकर फिल्मो के गीत संगीत काफी लाजवाब है जो कि आप सभी दर्शको को खूब इंटरटेन करेंगी! फिल्म की पूरी टीम पूरी ईमानदारी पूर्वक काम कर रहे है और काफी मेहनत कर रहे है! इसके लिए मै सोनालिका प्रसाद पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहता हूं।

फिल्म आयुष मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है! जिसके निर्माता सत्येन्द्र तिवारी व सोनालिका प्रसाद है , फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है निर्देशक सूरज गिरी , डीओपी प्रमोद पांडेय है , लेखक एबी मोहन है , संगीतकार एस कुमार है , गीतकार बीरेंद्र कुमार व एस कुमार है , नृत्य कानू मुखर्जी व विवेक थापा है , मारधाड़ दिनेश यादव है , प्रोडक्शन हेड शेखर यादव है , फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है।

फिल्म के मुख्य भूमिका में विमल पांडेय , सोनालिका प्रसाद , मनीषा यादव , अनूप अरोड़ा , जयप्रकाश सिंह , विद्या सिंह , नीलम पांडेय , उदय श्रीवास्तव , सोनू पांडेय , साहब लालधारी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

Related posts

श्रुति राव और ज्योति मिश्रा बनी ‘राम बाबू शाम बाबू’ की नायिका, मुरली लालवानी ने किया अनुबंधित

Abhishek Tripathi

भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं पल्लवी गिरी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान

Abhishek Tripathi

इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा बने भोजपुरिया दबंग के ऑनर, साथ मे होंगे रमेश नैय्यर

Abhishek Tripathi

Leave a Comment