महराजगंज। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रकाशित ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है। शनिवार से ड्राफ्ट नामावलियों के प्रकाशन पर दावे व आपत्ति को लेने का कार्य होगा। नामावलियों का अंतिम प्रकाशन एक अप्रैल को होगा।
नगरीय निकाय चुनाव को अप्रैल माह में कराए जाने की संभावना को देखते हुए अब तैयारियों को प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशासनिक स्तर से ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के निरीक्षण तथा दावे व आपत्तियों को प्राप्त करने के लिए 11 से 17 मार्च की तिथि निर्धारित है। 18 से 22 मार्च के बीच में दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 23 से 31 मार्च के बीच में दावे व आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों के पांडुलिपि की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची में समाहित करने की तिथि निर्धारित है। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन एक अप्रैल 2023 को होगा। ऐसे युवा जो एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हों वे अपना नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल कराने के लिए दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। नाम जोड़ने व सुधारने के लिए 17 मार्च दोपहर तीन बजे तक का है समय
नाम जोड़ने व संशोधन के लिए 17 मार्च को दोपहर तीन बजे तक का समय है। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि इच्छुक लोग उनके कार्यालय व निकायों, संबंधित मतदान केंद्र पर आवेदन कर व्यवस्था का लाभ उठा सकते हैं। निर्धारित समयसीमा में कार्यों को पूर्ण करें बीएलओ
जिले के बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित समयसीमा में संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों को पूरा कराएं, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। ये बातें उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम ने शनिवार को नगर पालिका सभागार में हुए नगरीय क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम त्रुटिपूर्ण तरीके से गलत वार्ड में दर्ज हो गया हो तो उसे भी सुधारने का कार्य किया जाए। चुनाव कार्यालय के प्रभारी धनंजय कुमार दूबे ने कहा कि कर्मी पूरे मनोयोग से कार्य करें। इस दौरान प्रधान लिपिक मोहम्मद शमीम, इंद्रेश, विजय, शिल्पी केसरी, अनिल व ऋषिकेश शर्मा के साथ ही नगर क्षेत्र के बीएलओ मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments