विकासखंड सिसवा के ग्राम सभा रामपुर कला टोला खजुरिया के शिव मंदिर में आयोजित 11दिवसीय रूद्र महायज्ञ का कलश यात्रा 301 कन्याओं द्वारा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। शनिवार की दोपहर 1बजे यज्ञ के यज्ञाचार्य देवेंद्र त्रिपाठी की देखरेख में पीत वस्त्रधारी कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली। लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्र, दो पहिया, चार पहिया वाहनों सहित काफी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल रहे। श्रद्धालु यज्ञ स्थल से शुरू हो कर रामपुर, चिउटहां, हथियागड, गौनरिया से हिरनय नदी पर बैदिक मंत्रोचार के द्वारा जल भरा गया उसके बाद गांव यज्ञ स्थल मे पहुंची। जहां यज्ञ मे भाग लेने वाले कलश यात्रा के दौरान जय शिव के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने बताया कि यज्ञ से देश एवं समाज की कल्याण होती है। बताया कि दिन में प्रवचन एवम रात में अयोध्या की रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का भी कार्यक्रम होगा।
इस मौके सुधीर पाण्डेय,अमित यादव, संदीप यादव, मनीष गुप्ता, सोनु, राज, राहुल
के साथ समस्त क्षेत्र वासी लोग उपस्थित थे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments