महराजगंज। जिले के निचलौल ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा- बुढ़ाडीह कलाँ में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है आपको बताते चले कि ये इंटरलॉकिंग रोड गांव के बीचों बीच है l ये रोड गाँव के उत्तर खलिहान से आते हुए और गाँव के बीचो बीच होकर दक्षिण की ओर जा रही है आप लोग देख सकते है किस प्रकार की गंदकी फैली हुई है कूड़ा कचरा रोड पर फेंका हुआ है ।
इस गंदकी के मुख्य कारण- आस पास के लोग जिम्मेदार है इस गंदकी से बहुत वातावरण दूषित हो रहा है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगो को मना करने के बावजूद भी लोग घर का कूड़ा लाकर फेकते है।
अतः जिला प्रशासन से निवेदन है की जल्द से जल्द रोड की सफाई कराई जाय और गंदगी फैलाने वालों के उपर ठोस करवाई की जाय।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments