भोजपुरी जगत के चहेते कलाकार जय यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक मजूल ठाकुर के निर्देशन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुरू कर दिया है। इस फिल्म में जय यादव के साथ भोजपुरी सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस काजल राघवानी और आकांक्षा दूबे है। आपको बता दें की जय यादव और काजल राघवानी एक दूसरे के साथ तीसरी फिल्म कर रहे है। इसके पहले दोनो जोड़ी अमानत और “गुंडों की आयेगी बारात” एक साथ कर चुके हैं। इस फिल्म में किरण यादव , भानु पांडेय, श्वेता वर्मा, प्रेम दूबे,रिंकू भारती भी बहुत अहम किरदार में है।
इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है अपूर्व मेरातिया , मोनिका सिंह और श्री आराध्य एंटरटेनमेंट।
Related posts
- Comments
- Facebook comments