मकतब इस्लामिया फैज़ाने मुबारक खां शहीद का दूसरा सालाना जलसा तुर्कमानपुर में हुआ। मकतब के शिक्षक हाफ़िज़ अशरफ रज़ा व हाफ़िज़ सैफ अली की देखरेख में सुफियान रजा, शाद रज़ा, समीर हसन, मो. ओवैस, मो. हाजर, मो. नोमान, कनीज फातिमा, सना खातून, तसमी खातून, सादिया खातून, फलक खातून, अलफी खातून, मो. हिफ्जान अहमद, तहसीन अशरफ, सैयदा खातून, मो. रेहान, तैयबा खातून, आतिफा खातून, माहिरा खातून, फरहान, मो. अफ्फान रज़ा, मो. उजैन, नदीम अहमद, शिफा खातून, माहिरा शम्स, अफीना खातून, मो. अयान, आइरा खातून, कुलसूम फातिमा आदि बच्चों ने तिलावत, तकरीर, नात, मनकबत, दीनी सवाल-जवाब व दुआ के जरिए लोगों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि घोसी (मऊ) के मुफ्ती रिजवान शरीफी, मुफ़्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, मुफ़्ती मेराज अहमद कादरी, नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी, कारी शराफत हुसैन कादरी, कारी मो. अनस रज़वी, कासिद रज़ा इस्माइली, मौलाना सलीम अहमद, मो. रेहान रजा ने बच्चों को पुरस्कारों से नवाज़ा और अवाम को दीनी व दुनियावी तालीम हासिल करने पर खास ध्यान देने की नसीहत की।
Related posts
- Comments
- Facebook comments