इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह पत्रकार मोहम्मद आजम के आवास खोखर टोला, घासी कटरा रोड़, गोरखपुर पर आयोजित किया गया है। पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगा, गले मिलकर रंगोत्सव होली की बधाईयाँ दी, फिर फूलों की होली खेली। पत्रकारों ने होली गीत और हास्य व्यंग्य पढ़ कर माहौल को और रंगीन बना दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे, सद्भाव और सौहार्द का पर्व है। होली पर हम सभी आपसी भेदभाव भूला कर गले मिल जाते हैं। समाज में फैली वैमनस्य, कुरीतियों व बुराईयों के प्रतिकार के लिए ऐसे आयोजन होना आवश्यक है। होली मिलन से स्वस्थ समाज के निर्माण, उत्थान और प्रगति के रास्ते प्रशस्त होते हैं। होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्वांचल नवेद आलम, मोहम्मद आजम, रफी अहमद, ललित सिंह, डाॅ. शकील अहमद, डाॅ. अतीक अहमद, सतीश चन्द, सतीश मणि त्रिपाठी, श्रवण कुमार गुप्ता, जुबेर आलम, रमाशंकर गुप्ता, मोहम्मद अहमद खान, श्रवण कुमार गुप्ता, वजीहउद्दीन, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, मो. इरफ़ान खान आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments