Unity Indias

महाराजगंज

पूर्व संयोजक श्री अवधेश पटेल जी की विदाई व सर्व सम्मति से आज चयनित नया संयोजक श्री मालिकचंद भारद्वाज जी का स्वागत किया गया।



विदाई सह स्वागत कार्यक्रम तहसील शाखा संयोजक लैलूंगा का

सतीश चौहान लैलूंगा

लैलूंगा आज दिनांक 14.03.2023 को छ.ग. कर्मचारी एवं अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा लैलूंगा के पूर्व संयोजक श्री अवधेश पटेल जी की विदाई व सर्व सम्मति से आज चयनित नया संयोजक श्री मालिकचंद भारद्वाज जी का स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में संगठन को उर्जा प्रदान करने हेतु जिला से पधारे जिला संयोजक श्री कलिमुल्ला शेख जी, संरक्षक -डॉ.डी.आर. प्रधान जी, लघु वेतन कर्म.संघ के जिला अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता जी, तहसील शाखा घरघोडा़ के संयोजक श्री पाण्डेय जी ,छ. ग. तृ. वर्ग कर्म.संघ घरघोडा़ के अध्यक्ष श्री अश्विनी दर्शन जी, घरघोडा़ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय जी, लैलूंगा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय जी ,  छ. ग. तृ. वर्ग कर्म.संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री बैस जी एवं तहसील लैलूंगा के सभी संघ के सम्मानित पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिला संयोजक श्री कलिमुल्ला शेख जी एवं श्री पाण्डेय जी द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित एकदिवसीय चार सूत्रीय मांग (आश्वासन नहीं समाधान चाहिए )  दिनांक 18.03.2023 को सफल बनाने हेतु तहसील इकाई लैलूंगा के कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया।
इंकलाब जिंदाबाद
छ. ग.कर्म .अधि.फेडरेशन जिंदाबाद। के नारे लगाते हुये कार्यक्रम को संपन्न किया गया

Related posts

आर०के० इंटरमीडिएट कालेज में धूम-धाम से मनाया गया मातृ दिवस कार्यक्रम

Abhishek Tripathi

नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

Abhishek Tripathi

पत्रकारों ने फहराया शान से तिरंगा, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लेखनी का लिया प्रण। 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment