Unity Indias

महाराजगंज

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।




गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मान्यवर कांशीराम जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। सत्यम लॉन, देवरिया बाईपास रोड, गोरखपुर में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा :सुधीर कुमार भारती और अध्यक्षता मा हरि प्रकाश निषाद तथा संचालन जावेद सिमनानी ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के मिशन को कांशीराम जी ने अथक प्रयास से पूरा किया और उत्तर प्रदेश में चार चार बार सरकार बना कर बहुजन समाज के लोगों को हुक्मरान बनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वीरेंद्र पांडेय, दारा निषाद, गिरधारी लाल स्वर्णकार, कमलेश फौजी, श्रवण पटेल, किरन चौहान, पार्वती देवी लीलावती, निशा, विश्व जीत सिंह, सुरेन्द्र भारती, सतीश चंद, राम गति निषाद, रवि पासवान, रवि पाल, श्री नारायण, ओम नारायण पांडेय, प्रभु नाथ भारती, पशुपति नाथ रविकुल, जितेन्द्र कुमार नीरज (जिला अध्यक्ष गोरखपुर), परमेश्वर छोटू सहारा, प्रेम सागर निषाद, प्रेम कुमार, दिनेश कुमार, सहित हज़ारों लोग मौजूद रहें।

Related posts

नेपाल में छापेमारी के दौरान एक सौ दस बोरी भारतीय यूरिया बरामद,

Abhishek Tripathi

12 अगस्त 2023, मा. जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा छितौनी तटबंध का निरीक्षण किया

Abhishek Tripathi

तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की फरियाद

Abhishek Tripathi

Leave a Comment