Unity Indias

महाराजगंज

निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प का किया गया आयोजन



महराजगंज : बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजानकी मन्दिर बेलहिया में सेवा भारती नौतनवा महराजगंज द्वारा दिन बुधवार को मैक्स सिटी हॉस्पिटल नौतनवां व आनन्द लोक हॉस्पिटल बरगदवा के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा रोगों का जांच व औषधि वितरण निःशुल्क किया गया ।चिकित्सकों द्वारा मरीजो को निःशुल्क जांच कराकर रोगानुसार मुफ़्त दवा वितरित किया गया । जिसमे एमबीबीएस डॉ.प्रकाश कुमार आदि अनुभवी चिकित्सक ने दस बजे से शाम 5 बजे तक 200 मरीजों का इलाज किया गया। वहीं मरीजों द्वारा निःशुल्क शिविर का लाभ उठाते नजर आए । आनन्द लोक हॉस्पिटल व मैक्स सिटी हॉस्पिटल नौतनवां के द्वारा सराहनीय कदम को देख मरीजो में प्रशंसा बनी रही । मरीजो ने बताया कि हम चिकित्सों द्वारा निःशुल्क जांच व बीमारियों का उपचार कराने से सभी सन्तुष्ट नजर आए। आनंद लोक हॉस्पिटल के मैनेजर विष्णु पांडेय ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य में दिक्कत महसूस कर रहे मरीजो को चिकित्सको द्वारा जांच कर रोगानुसार मुफ्त में दवा भी वितरित की गई । इस दौरान ओम प्रकाश वर्मा जिलाध्यक्ष नौतनवा सेवा भारती , सीताराम लोहिया संरक्षक, सुरेश शर्मा जिलाउपाध्यक्ष, सन्दीप सिंह, कृष्ण मोहन मौर्य , आनन्द लोक हॉस्पिटल के मैनेजर विष्णु पांडेय सहित मोहम्मद समीर, अनुराग , निशा , गौतम ,रेखा , अनिल आदि मेडिसिन नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Related posts

बहनोई ने साले को पिट कर किया अधमरा,पत्नी की विदाई को लेकर नाराज था पति

Abhishek Tripathi

बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला

Abhishek Tripathi

लकड़ी की तस्करी में थाने का चौकीदार मशगूल- विभाग मौन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment