Unity Indias

महाराजगंज

समिति चुनाव में संचालक मंडल सदस्य प्रत्यासी के कुल 14 वैध, दो खारिज,भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद



महराजगंज:ठूठीबारी कस्बे में स्थित साधन सहकारी समिति चुनाव के संचालक मंडल सदस्य के लिए दिन मंगलवार को कुल 16 पर्चे की बिक्री हुई। जिसमे दो पर्चे कागजी त्रुटि के कारण खारिज कर दिए गए। इस बात की जानकारी समिति चुनाव अधिकारी राम गुलाम प्रजापति ने दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। उन्होंने ने बताया की साधन सहकारी समिति ठूठीबारी संचालक मंडल का चुनाव 18 मार्च दिन शनिवार को होना सुनिश्चित है। जिसमे सचालक मंडल के नौ सदस्यों के रिक्त सीटों के लिए कुल 16 पर्चे की बिक्री हुई थी। उन्होंने बताया कि कस्बे साधन सहकारी समिति का चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है जिसमे ठूठीबारी से दो, रामनगर एक, किसूनपुर एक, भरवलिया एक, माधवनगर उर्फ तुरकहिया एक, चटिया एक, नौनिया व कड़जा एक, सहित लोहरौली गांव से कुल नौ संचालक समिति के सदस्य चुने जाने है। जिसमे लोहारौली और किसनपुर गांव के एक एक पर्चे खारिज कर दिए गए है। इस मौके पर कोतवाली के एसएसआई अरुण दुबे, एसआई प्रभाकर सिंह, एसआई राजनारायण सिंह,हेड का. राजेश सिंह, का. आलोक यादव, अभय शंकर सिंह, दिनेश कुमार, रौनीयर, रामदेव यादव, प्रधान गणेश प्रसाद, सुशील द्विवेदी, ओम प्रकाश पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय,इंटू सिंह, लाली सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

Related posts

नेपाली कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

चक्र क्षेपण सीनियर बालक वर्ग में विवेक कुमार यादव प्रथम

Abhishek Tripathi

टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में आ रहा है सुधार-जयमंगल कनौजिया

Abhishek Tripathi

Leave a Comment