Unity Indias

महाराजगंज

14 बोरी खाद समेत मोटरसाइकिल बरामद



महराजगंज: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य के साथ चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भौरहिया नदी के समीप से 14 बोरी खाद समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया लेकिन कैरियर भागने में सफल रहे।
सूत्रों की माने तो उक्त भारतीय उर्वरक खाद पड़ोसी देश नेपाल राष्ट्र को अवैध तस्करी के जरिए भेजे जाने की योजना थी। उक्त बरामद खाद समेत बाइक को स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम विभाग) के हवाले सुपुर्द कर दिया। है।
बरामदगी टीम में चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप, एसआई प्रभाकर सिंह, आलोक यादव, मनमोहन मिश्रा आदि शामिल रहे है।

Related posts

ठूठीबारी स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में रासलीला मंडल द्वारा कंस जन्म का मंचन हुआ

Abhishek Tripathi

करंट लगने से नहर मे नहा रहे लड़के की दर्दनाक मौत।

Abhishek Tripathi

बासपार नूतन मे भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Abhishek Tripathi

Leave a Comment