अहमद रजा की रिपोर्ट
घुघली- महराजगंज उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज जिले के विकासखंड घुघली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पटखौली में आयोजित श्रीराम महायज्ञ में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र पाण्डेय ने फीता काटकर रामलीला मंच का उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र पाण्डेय कहा कि रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र चित्रण किया जाएगा ,जिससे सभी को सन्मार्ग पर चलने की सीख मिलता है। भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। बुराई की राह पर हमेशा हार निश्चित होती है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलकर नेक काम करने चाहिए।उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि नेक काम कर अपने अंतर्मन से बुराइयों का सर्वनाश करें। उद्घाटन के पश्चात श्री साकेत आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा देर रात्रि तक एक से बढ़कर एक झांकी तथा अपने कला की प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
Related posts
- Comments
- Facebook comments