Unity Indias

महाराजगंज

शिकारपुर घुघुली रोड से पत्रकार की बाईक चोरी

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र शिकारपुर चौकी अंतर्गत घुघुली रोड से एक स्पलेंडर बाईक चोरी हो गई। प्राप्त खबर के अनुसार शिकारपुर तिराहे से महज पचास मीटर दूरी घुघुली रोड पर स्थित गुप्ता गारमेंट स की दुकान से बाईक नं,यू.पी.56 डब्ल्यू 6948 स्पलेंडर समय लगभग 11:30 बजे गायब हो गयी।कोतवाली थाना क्षेत्र के गौनरिया बाबू निवासी राकेश प्रजापति का लडका प्रियांशु शिकारपुर कपडा खरीदने के लिये घुघुली रोड पर स्थित गुप्ता गारमेंट्स के वहां बाईक खडा कर खरीदारी करने लगा.खरीदारी करने के बाद वह घर जाने के लिए बाईक के तरफ आया तो देखा बाईक गायब है।जिसकी सूचना परिजनों को देते हुए 112’तथा स्थानीय चौकी को दिया।तत्काल घटना स्थल पर चौकी प्रभारी मृत्युन्जय उपाध्याय अपने हमराही के साथ पहुँचकर घटना की जानकारी लिये.112 भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की.अब देखना ये है की कब तक बाईक चोर की बाईक सहित बरामदगी होती है।

Related posts

तिरंगा यात्रा सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता, जितेंद्र पाल सिंह

Abhishek Tripathi

उत्तर प्रदेश थाईबाक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक, 7 कांस्य पदक समेत कुल 48 पद के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

Abhishek Tripathi

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का महत्व लोककल्याण के कार्य के लिए, यजमान संतराज यादव

Abhishek Tripathi

Leave a Comment