महाराजगंज:
सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के माध्यम से गीता कला मंच द्वारा आज ग्राम सभा गौनरिया बाबू में पहुंच कर महिलाओं और बच्चों को द्वारा आज महिला हेल्पलाइन 1090 के प्रयोग कैसे और कब करना है इस संबंध में महिलाओं को नुक्कड़ एवम भजन गायन के माध्यम से जागरूक किया गया इसके साथ *112* का उपयोग कैसे और कब करना है उसके बार में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया साथ ही एक नारा दिया गया ” *चुप्पी तोड़ो और मुंह को खोलो* ” के माध्यम से बताया गया की यदि कोई सोहदे किस्म के व्यक्ति के द्वारा महिला एवम लड़कियों को छेड़ा जाता है तो तत्काल भीड़ भाड़ वाले जगहों पर चलते रहे,और *महिला हेल्पलाइन 1090* पर कॉल कर पुलिस को सूचित करे जब तक काल कटेगी कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंच जाएगी और आपको सुरक्षित घर पहुंचाई जाएगी व टीम ने गीत प्रस्तुत कर *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया व *मोबाइल हाथ में 1090 साथ में* का नारा देते हुए ग्रामीणों को 1090 का सही उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मंशा पटेल, प्रधान प्रतिनिधि रमेंद्र पटेल,जगरनाथ, इद्रीश,रामनरेश,श्रीराम, मुराली,संत,राधेश्याम व महिलाए मौजूद रही।
नुक्कड़ व भजन गायन के माध्यम से महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में किया गया जागरूक
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments