Unity Indias

महाराजगंज

ठूठीबारी बिजली उप केंद्र पर भारी सुरक्षा बल के साथ राजस्व कर्मी तैनात



महराजगंज:-ठूठीबारी विद्युत कर्मियों की हड़ताल के बाद ठूठीबारी उप केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल व राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्यूटी पर तैनात लेखपाल मनीष पटेल ने बताया कि दो शिफ्टो में ड्यूटी लगाई गई है। विद्युत कर्मी एसएसओ के सहयोग से सभी फिडरो में बिजली सप्लाई की जा रही है। परसा मलिक फिडर क्षेत्र के गांव में कुछ गांव में विद्युत बाधित होने की सूचना है वही मनिकापुर फीडर के खैरहवा जंगल के टोला नौडिहवा में फ्यूज उड़ा बताया गया। इस मौके पर जेई आदित्य कुमार , एडीओ पंचायत विनय पांडेय,एसएसआई अरुण दुबे, एसआई प्रभाकर सिंह, हेड का. जय प्रकाश, दिलीप कुमार, का. रवी सिंह,सुनिल त्रिपाठी, मधुबन पटेल, विश्वजीत आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

*सड़कों पर आम का बृक्ष दुर्घटना की निशानी,नहीं लिया जाता संज्ञान*

Abhishek Tripathi

अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

Abhishek Tripathi

900 शीशी नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Abhishek Tripathi

Leave a Comment