Unity Indias

गोरखपुर

मदरसा अरफीया नूरिया अहले सुन्नत का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित।

डॉ. शकील अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा अरफीया नूरिया अहले सुन्नत जमुनिया बाग इमामबाड़ा चक्शा हुसैन गोरखनाथ गोरखपुर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर मदरसा के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण एवं अभिभावकों की मौजूदगी में मदरसा परिसर में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से नवाजा गया। प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में सर्वप्रथम सलमान खुर्शीद, जेनब खातून, नासरीन बानो, सनाउररहमान, नसीरूनिसा, साबरीन खातून, अबू हुरैरा, यासमीन खातून, अल्फिया खातून, मोहम्मद आसिफ अंसारी, मोहम्मद सलमान, अल्तमश कुरेशी, हसीना खातून आदि छात्र छात्राओं को पुरस्कार से नवाजा गया एवं शिक्षक गण मौलाना मोहम्मद अल्ताफ निजामी, मौलाना अमीनुद्दीन निजामी एवं अभिभावकों, आलाहजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी ने सभी बच्चों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कही आगे ध्यान लगाकर और मेहनत से पढे़।

Related posts

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का छठवां अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, संगोष्ठी एवं महाधिवेशन एवं द रिपब्लिकन टाइम्स का 6वां वर्षगांठ समारोह 22 दिसम्बर को।

Abhishek Tripathi

गोरखपुर लोकसभा से 13 पर्चे वैध पाए गए 19 पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए

Abhishek Tripathi

मोहब्बत की जबान है उर्दू – चौधरी कैफुलवरा

Abhishek Tripathi

Leave a Comment