महराजगंज:-ठूठीबारी साधन सहकारी समिति ठूठीबारी के प्रबंध समिति में नौ संचालक समिति सदस्य पदों पर होने होने चुनाव पर छः सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। शेष तीन पदो पर आगामी 18 मार्च को मतदान होगा। पदों के चुनाव चिह्न गुरुवार को आवंटित कर दिया गया। इस बात की जानकारी
निर्वाचन अधिकारी राम गुलाम प्रजापति ने दी। उन्होंने बताया की साधन सहकारी समिति ठूठीबारी पर प्रबंध समिति के नौ सदस्यो पर होने वाले चुनाव में 14 पर्चे बिके थे।
नौ सदस्यों के पदो मे छ: पदो पर क्रमश: लोहरौली में जयशंकर सिंह, भरवलिया में बिमला देवी, नौनिया में सत्यभामा, तुरकहिया में सूर्यभान, रामनगर में किरन देवी व चटिया से उमाशंकर निर्विरोध निर्वाचित हुए है वही किशुनपुर व ठूठीबारी प्रथम व द्वितीय में डेलीगेट पद पर आगामी 18 मार्च को चुनाव होना तय है।
next post
Related posts
- Comments
- Facebook comments