Unity Indias

महाराजगंज

नेपाल से भारत को हो रही सीमेंट की तस्करी



महराजगंज: नेपाल में निर्मित सीमेंट की भारतीय सीमा क्षेत्र बड़ी तेजी से तस्करी शुरू है। एसएसबी की लाख कोशिशों और चौकस निगहबानी के बावजूद भारत और नेपाल की खुली सीमा का लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। भारतीय बाजारों में नेपाली सीमेंट ( होंगशी सीमेंट ब्रांड ) की बढ़ती मांग को देखते हुए लक्षमीपुरखुर्द के रास्ते धड़ल्ले से भारतीय सीमा में प्रवेश कराकर यहां के बाजारों में मोटे मुनाफे में बेचकर अच्छी आय कमा रहे है।
भारत से नेपाल को खाद, चीनी, गेंहू, चावल, मटर, डीजल, पेट्रोल, की तस्करी होती है वहीं अब तस्करों ने बड़े पैमाने पर नेपाल से सीमेंट की तस्करी भी शुरू कर दी है। नेपाल में इसकी कीमत 280 भारतीय ( 450 रुपये नेपाली ) है वही भारतीय क्षेत्र में आने के बाद इसकी कीमत 350 से 4000 रुपये तक धड़ल्ले से बिक रही है। वही इसे भुजहवा के रास्ते बाया लक्षमीपुर खुर्द के रास्ते भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा है। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे हुए हैं।

Related posts

गोरखपुर-बस्ती मंडल से 1577 लोग जायेंगे मुकद्दस हज के सफर पर।

Abhishek Tripathi

मिशन शक्ति अभियान के तहत आदर्श बाल विद्या मंदिर में छात्राओं को किया जागरूक

Abhishek Tripathi

जनसुनवाई कार्यक्रम संग संपन्न हुई,सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया,ग्राम सभा की खुली बैठक बुला कर जनसुनवाई करती सोशल ऑडिट टीम

Abhishek Tripathi

Leave a Comment