महराजगंज: नेपाल में निर्मित सीमेंट की भारतीय सीमा क्षेत्र बड़ी तेजी से तस्करी शुरू है। एसएसबी की लाख कोशिशों और चौकस निगहबानी के बावजूद भारत और नेपाल की खुली सीमा का लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। भारतीय बाजारों में नेपाली सीमेंट ( होंगशी सीमेंट ब्रांड ) की बढ़ती मांग को देखते हुए लक्षमीपुरखुर्द के रास्ते धड़ल्ले से भारतीय सीमा में प्रवेश कराकर यहां के बाजारों में मोटे मुनाफे में बेचकर अच्छी आय कमा रहे है।
भारत से नेपाल को खाद, चीनी, गेंहू, चावल, मटर, डीजल, पेट्रोल, की तस्करी होती है वहीं अब तस्करों ने बड़े पैमाने पर नेपाल से सीमेंट की तस्करी भी शुरू कर दी है। नेपाल में इसकी कीमत 280 भारतीय ( 450 रुपये नेपाली ) है वही भारतीय क्षेत्र में आने के बाद इसकी कीमत 350 से 4000 रुपये तक धड़ल्ले से बिक रही है। वही इसे भुजहवा के रास्ते बाया लक्षमीपुर खुर्द के रास्ते भारतीय सीमा क्षेत्र में लाया जा रहा है। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे हुए हैं।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments