Unity Indias

महाराजगंज

रामनगर में ग्राम चौपाल का आयोजन


महराजगंज: निचलौल ब्लाक के ग्राम पंचायत भवन रामनगर में दिन शुक्रवार को बीडीओ चंद्रशेखर कुशवाहा, व एडीओ पंचायत विनय पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामवासियों की भारी भीड़ दिखाई दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराया। मौके पर मौजूद अधिकारियो ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।
ग्राम सभा राम नगर के पंचायत भवन में आयोजित करीब 80 मामले आए। सबसे ज्यादा शिकायत वृद्धा पेंशन की रही। वही ग्रामीणों ने शौचालय, पेंशन, परिवार रजिस्टर नकल, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन जैसे मुद्दों से भी अवगत कराया। गांव के पुरब टोला निवासी ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि आजादी के वर्षो बाद भी अभी तक मेरे टोले पर बिजली , सड़क , नाली की सुविधा नही है। यह एक गंभीर मुद्दा है। जिस पर बीडीओ चंद्रशेखर कुशवाहा ने सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त कराया।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजीव रामचंद्रम , ग्राम प्रधान श्री मति नर्वदा देवी, प्रधान प्रतिनिधि अभय शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, प्रधानपति रूपनरायन , रोजगार सेवक, उमेश जायसवाल, संजय साहनी, उदित साहनी, हरिहर प्रजापति, यशोदा देवी, श्रीकिशुन चौधरी, बलबहादुर सिंह , चंद्रशेखर, प्रकाश प्रजापति, मुबारक अली , रमेश गुप्ता मौजूद रहे।

Related posts

धर्मौली गांव का मुख्य मार्ग पीच गड्ढों में तब्दील,राहगीर परेशान

Abhishek Tripathi

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खेसरहा शितलापुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Abhishek Tripathi

कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 127 लोग शामिल

Abhishek Tripathi

Leave a Comment