Unity Indias

Search
Close this search box.
महाराजगंज

22 घंटे से बाधित बिजली से मची हाहाकार



भारी संख्या में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मी मौजूद

महराजगंज:ठूठीबारी:विद्युत कर्मियों के हड़ताल के बाद ठूठीबारी से जुड़े उप भोक्ताओं की दिनचर्या चरमरा गयी है। 22 घंटे से लगातार ध्वस्त बिजली व्यवस्था से ग्रामीणों की दिनचर्या बद से बदहाल हो गयी है। वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मी एसएसओ के सहारे बिधुत व्यवस्था को बहाल करने में जुटे हुए है।
ठूठीबारी उपकेंद्र में तीन दिनों से बिधुत कर्मी हड़ताल पर है। जिससे ठूठीबारी से जुड़े करीब 60 गांव के उप भोक्ताओं की बिजली तीन फीडरों से सप्लाई की जाती है। जो परसा मलिक, मनिकापुर ठूठीबारी इनकमिंग से होती है। लेकिन तीन दिनों के हड़ताल के बाद बिजली उपभोक्ताओं को कड़ी मशक्कत का सामान करना पड़ रहा है। कही टंकी में पानी का ना होना, इनवर्टर का बैठ जाना, मोबाइल चार्जिंग जैसी तमाम घरेलु समस्याएं पैदा हो गयी है। वही लोग बाहरी दुनिया से कनेकत्सन कट गया है।
ठूठीबारी हार्डिल पर तैनात एसएसओ विश्वजीत, मधुबन पटेल ने बताया कि कोतवाली निकट धर्माशाल के पास लगे ट्रांसफार्मर से तकनीकी खराबी के कारण धुंआ निकल रहा था जिसे जल्द ठीक कराकर बिधुत बहाल कर दी जाएगी ।
इस दौरान हार्डिल पर जेई आदित्य कुमार , लेखपाल मनीष एसएसआई अरुण दुबे, एसआई प्रभाकर सिंह, एडीओ पंचायत विनय पांडेय , कैलाश द्विवेदी , सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

नौतनवा नगर पालिका का हाल बेहाल जाम पड़ी ना लिया सड़कों बस्तियों में खुलेआम घूमते सूअर जिम्मेदार कर रहे सफाई का दिखावा

Abhishek Tripathi

तेज हवा और आग का कहर किसानो की ले ली खुशी चिंता से किसानों की हालत खराब

Abhishek Tripathi

तस्करी की सुचना उच्च आधिकारी को न देने पर एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित

Abhishek Tripathi

Leave a Comment