Unity Indias

महाराजगंज

22 घंटे से बाधित बिजली से मची हाहाकार



भारी संख्या में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मी मौजूद

महराजगंज:ठूठीबारी:विद्युत कर्मियों के हड़ताल के बाद ठूठीबारी से जुड़े उप भोक्ताओं की दिनचर्या चरमरा गयी है। 22 घंटे से लगातार ध्वस्त बिजली व्यवस्था से ग्रामीणों की दिनचर्या बद से बदहाल हो गयी है। वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मी एसएसओ के सहारे बिधुत व्यवस्था को बहाल करने में जुटे हुए है।
ठूठीबारी उपकेंद्र में तीन दिनों से बिधुत कर्मी हड़ताल पर है। जिससे ठूठीबारी से जुड़े करीब 60 गांव के उप भोक्ताओं की बिजली तीन फीडरों से सप्लाई की जाती है। जो परसा मलिक, मनिकापुर ठूठीबारी इनकमिंग से होती है। लेकिन तीन दिनों के हड़ताल के बाद बिजली उपभोक्ताओं को कड़ी मशक्कत का सामान करना पड़ रहा है। कही टंकी में पानी का ना होना, इनवर्टर का बैठ जाना, मोबाइल चार्जिंग जैसी तमाम घरेलु समस्याएं पैदा हो गयी है। वही लोग बाहरी दुनिया से कनेकत्सन कट गया है।
ठूठीबारी हार्डिल पर तैनात एसएसओ विश्वजीत, मधुबन पटेल ने बताया कि कोतवाली निकट धर्माशाल के पास लगे ट्रांसफार्मर से तकनीकी खराबी के कारण धुंआ निकल रहा था जिसे जल्द ठीक कराकर बिधुत बहाल कर दी जाएगी ।
इस दौरान हार्डिल पर जेई आदित्य कुमार , लेखपाल मनीष एसएसआई अरुण दुबे, एसआई प्रभाकर सिंह, एडीओ पंचायत विनय पांडेय , कैलाश द्विवेदी , सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

विद्युत हड़ताल पर जिला प्रशासन सख्त, डीएम के आदेश पर 11 विद्युत कर्मियो का निस्काशित, मुकदमा भी दर्ज

Abhishek Tripathi

आदित्य निषाद हत्याकांड के बारे में निषाद पार्टी ने डीएम से की शिकायत 

Abhishek Tripathi

75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही शानो शौकत से मदरसा अराफिया नूरिया अहले सुन्नत में मनाया गया।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment