Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

कड़ी सुरक्षा के बीच समिति चुनाव संपन्न



– समिति चुनाव में मनोज जोशी ने सचिंद्र को हराया
– सभापति व उपसभापति के लिए होंगे मतदान: सचिव

महराजगंज:-ठूठीबारी के साधन सहकारी समिति से संचालक मंडल के कुल नौ सदस्यो में छः सदस्य निर्विरोध चुने गए। शनिवार को शेष तीन पर मतदान हुआ, जिसमे मनोज जोशी, दुर्गा प्रसाद गुप्त, गोधन कुमार सर्वाधिक मत पाकर निर्वाचित हुए है। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरूस्त रही, ताकि कहीं कोई विवाद न हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 2018 में हुए चुनाव से समितियों में गठित बोर्ड 28 जनवरी को भंग हो चुका है। शासन से चुनाव कराने के आदेश पर पूर्व में ही कार्यक्रम घोषित हुआ था। जिसके बाद ठूठीबारी साधन सहकारी समिति लि० संचालक मंडल सदस्य के लिए चुनाव प्रक्रिया शनिवार को सम्पन्न हुई। समिति से नौ सदस्यों में से छह सदस्य निर्विरोध चुने गए तो शेष तीन सदस्यो चुनने के लिए मतदान हुआ, वोटिंग की गिनती हुई। क्षेत्र ठूठीबारी प्रथम चुनाव में मनोज जोशी ने अपने निकटम सचिंद्र सिंह को सात मतो से हराया, द्वितीय में भाजपा समर्थित प्रत्याशित दुर्गा प्रसाद गुप्त ने सुशील को हराया, किशुनपुर क्षेत्र के गोधन ने गंगा को हराया है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस बल रही मौजूद, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।
निर्वाचन अधिकारी राम गुलाब व सचिव रामाशीष शर्मा संयुक्त रूप से बताया की सभापति, उपसभापति निर्वाचन के लिए रविवार को अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन और इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन से लेकर मतदान और मतगणना होगी।
इस दौरान गोविंद साहनी, प्रदीप गुप्ता, दिनेश रौनियार, आदित्य पटवा, प्रतीक जोशी, इंटू सिंह, शिव कुमार, बैजनाथ यादव, राजकुमार साहनी सज्जन निगम, संतोष निगम, गुड्डू खरवार, मोहन चौधरी समेत तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

महराजगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ट की बैठक संपन्न

Abhishek Tripathi

बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाई गई महर्षि कश्यप की जयंती

Abhishek Tripathi

विकलांगजनो के कष्ट में सहभागी बनना बड़े ही पूण्य का कार्य नौतनवा विधायक

Abhishek Tripathi

Leave a Comment