Unity Indias

महाराजगंज

पुलिस की पिटाई से आहत पीड़ित किसान का भूख हड़ताल शुरु



– आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग
– पीड़ित किसान ग्रामीणों संग मिलकर शुरु किया भूख हड़ताल

महराजगंज:-स्थानीय कोतवाली क्षेत्र लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाही द्वारा किसान को डंडे से मारपीट कर घायल करने के मामले में पीड़ित किसान शुक्रवार की सुबह 10 बजे पुलिस चौकी के समीप पीड़ित किसान भूख हड़ताल शुरु कर दिया घटना के संबंध में बताया जाता है की ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी अनिल कुमार जायसवाल 14-मार्च को अपनी किसान बही के साथ निचलौल से खाद लेकर घर वापस आ रहा था, गांव के भौरहियां नदी पुल पर खड़े लक्ष्मीपुर खूर्द चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप व सिपाही मनमोहन मिश्रा रोककर कुछ पुछताछ किये बिना ही दोनों लोग मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित किसान निचलौल सीओ, एसपी महराजगंज से मिलकर आप वीती सुना शिकायती पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग किया था। लेकिन घटना के चौथे दिन पुलिस द्वारा मामला सुलह करने के लिए अनायास दबाव तथा सीओं द्वारा जांच के नाम पर गुमराह करते देख लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी समीप गांव के दर्जनों किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता राजू गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गये। पीड़ित किसान अनिल कुमार जायसवाल ने बताया की मुझे पीटने वाले दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही नहीं हो जाता तब तक मेरा भूख हड़ताल जारी रहेगा। किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने कहा की पीड़ित किसान को अविलंब न्याय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र किया जायेगा। इस दौरान भाकीसस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री देव उपाध्याय, जनार्दन गुप्ता, देवेन्द्र यादव, सोनू जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, सुभाष गुप्ता, संजय गुप्ता, विक्रम यादव, मृत्युंजय गुप्ता,अजय जायसवाल, दुर्गावती देवी, माधुरी देवी, कुंती देवी आदि मौजूद रहे।

Related posts

विदाई समारोह में मेधावी हुए सम्मानित

Abhishek Tripathi

तस्करी की सुचना उच्च आधिकारी को न देने पर एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित

Abhishek Tripathi

कर्नल विजन एकेडमी में हुआ मां दुर्गा के नव रूपों का आगमन

Abhishek Tripathi

Leave a Comment