Unity Indias

उत्तर प्रदेश

श्री श्याम जी खाटू महाराज की वार्षिक शोभा निशान यात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई


( शोभा यात्रा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ऊमा अग्रवाल ने किया)


डॉ० शाह आलम
शोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर

आज शोहरत गढ़ में भक्ति भाव से डूबी हुई श्री श्याम जी महाराज की वार्षिक शोभा निशान यात्रा बड़ी धूम-धाम से हर्षोल्लास पूर्वक निकाली गई। भक्ति रस भजनों में सराबोर भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर श्री श्याम जी खाटू महाराज की वार्षिक उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री श्याम जी महाराज की शोभा यात्रा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नगर पंचायत शोहरत गढ़ अध्यक्ष प्रत्याशी ऊमा अग्रवाल ने किया। इस शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रवि अग्रवाल,नीलू रूंगटा, सतीश मित्तल, मुकेश पोद्दार, पंकज मित्तल,मन्टू परशुरामका, सुनील शर्मा,सोनू अग्रवाल , मनोज मित्तल, चंचल मित्तल,राम सेवक गुप्ता, सौरभ गुप्ता,जय प्रकाश वर्मा, डॉ० जितेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया है।

Related posts

इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन ने होली पर्व पर गरीब बच्चों में रंग, पिचकारी, बिस्कुट और चाकलेट बांटा।

Abhishek Tripathi

मरकज़े अहल-ए-सुन्नत बरेली शरीफ उत्तर प्रदेश भारत से हमें मिली रसूल, सभी सहाबा और सभी पीर वलियों के एहतेराम की शिक्षा – अल्लामा मुख्तार

Abhishek Tripathi

युनानी पैथी के विस्तार व विकास पर दिया बल।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment