Unity Indias

महाराजगंज

विद्युत हड़ताल पर जिला प्रशासन सख्त, डीएम के आदेश पर 11 विद्युत कर्मियो का निस्काशित, मुकदमा भी दर्ज

मनीष यादव

महराजगंज:बिजली हड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने 11 विद्युत आउटसोर्सिंग लाइनमैन व आपरेटर कर्मियो का जिलाधिकारी के अनुमोदन पर विभाग से हटाए जाने का आदेश निर्गत किया है। महराजगंज के कार्यालय पत्र संख्या 2523 / ओ०एस०डी०-2023 दिनांक 17 मार्च23 के अनुक्रम में जनपद महराजगंज में संविदाकार मैसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड द्वारा नियोजित अधोलिखित 11 निविदाकर्मियों द्वारा उ0प्र0 आवश्यक सेवा का अनुरक्षण अधिनियम 1996 (उ०प्र० अधिनियम संया- 30 सन् 1996) की धारा (3) की उपधारा (1) के अन्तर्गत कार्यबहिष्कार / कार्य न करने के दृष्टिगत उनको कार्य से हटाने के सम्बन्ध में वांछित अनुमोदन को किया गया। डीएम के अनुमोदन पर निविदाकर्मी छेदी प्रसाद, लाईनमैन सुरेन्द्र कुमार, लाईनमैन सुग्रीव सहानी, लाईनमैनपप्पू कुमार, लाईनमैन व्यास मुनि गौतम, लाईनमैन अफजल हुसैन, लाइनमैन सुभाष प्रजापति, लाईनमैन महेन्द्र प्रताप चौरसिया, एस०एस०ओ०गुड्डू भारती, लाईनमैन मकसूद आलम, लाईनमैन विनय सिंह, लाईनमैन को पदमुक्त करते हुए निर्देश दिया गया है कि निविदाकर्मी को भविष्य में किसी भी कार्यदायी संस्था के माध्यम से विभाग में कार्य पर पुनः नियोजित नहीं किया जायेगा । विद्युत कर्मियो पर बड़ी कार्यवाही के बाद विद्युत विभाग में सनसनी मच गई है। प्रशासन ने विधुतकर्मियो पर मुकदमा भी दर्ज कराया है। सिसवा के ब्रह्मा सिंह एसएसओ, पप्पू साहनी लाइनमैन, संजय कुमार व विद्युत उपकेंद्र बैकुंठपुर में मनीष, छेदी, विद्युत उपकेंद्र मुख्यालय पर रविंद्र चौहान, राकेश पासवान व पुरंदरपुर में पारस यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है।

Related posts

कोतवाली क्षेत्र में लगने वाली ईद बाजार में हो रही अवैध वसूली

Abhishek Tripathi

संकल्प जन सेवा संस्थान के द्वारा किया गया कांवरिया बंधुओ का जलपान कार्यक्रम का आयोजन

Abhishek Tripathi

तज्किरा सैयदना अमीर मुआविया’ पुस्तक का उलमा ए किराम ने किया विमोचन।

Abhishek Tripathi

Leave a Comment