महराजगंज:-निचलौल विकास खंड अंतर्गत ठूठीबारी साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष जय शंकर सिंह व उपाध्यक्ष भाजपा समर्थित प्रत्यासी दुर्गा प्रसाद गुप्त निर्विरोध चुने गए। यह निर्वाचन चुनाव अधिकारीयों के देखरेख में संपन्न हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ठूठीबारी कस्बे के साधन सहकारी समिति लि० के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए जबरदस्त गहमागहमी व खींचतान की स्थिति बनी रही। इसके बावजूद उक्त समिति पर अध्यक्ष पद के लिए जय शंकर सिंह उर्फ इंटू बाबू व उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसके बाद समर्थकों ने माला व अबीर लगाकर उनका स्वागत किया है। चुनाव अधिकारी राम गुलाब व सचिव रामाशीष शर्मा संयुक्त रूप से बताया की सभी दावेदार निर्विरोध निर्वाचित होने से मतदान नहीं कराया गया है।
उक्त चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए कोतवाली के एसएसआई अरुण दुबे, एसआई अजय कुमार, राजेश सिंह, सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान नृपेंद्र सिंह, शिव कुमार, जगदीश कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, हरिकेश तिवारी, विश्वास कुमार, छेदी रौनियार सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
Related posts
- Comments
- Facebook comments