महराजगंज:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बार्डर से सटे लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाही पर गांव के एक किसान ने पिटाई करने आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीओ सहित एसपी कों शिकायती पत्र देकर दोषी पुलिस कर्मियो पर कार्रवाई मांग किया, परंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही होता न देख पीड़ित किसान भूख हड़ताल पर बैठ गया, जो तीसरा दिन जारी रहा है। कोई सक्षम अधिकारी सोध पूछ लेने नही पहुंचा, ऐसे में लोगो में नाराजगी है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 मार्च को लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल निचलौल से दो बोरी खाद लाते समय गांव के भौरहियां नाला पुल पर चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियो ने रोककर बिना कुछ पुछताछ किये बिना ही डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उक्त घटना को लेकर पीड़ित किसान ने निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी व महराजगंज एसपी से मिलकर शिकायती पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग किया था। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाबजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही होता न देख पीड़ित किसान लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया है, जो बीते दिनों से किसान का भूख हड़ताल जारी रहा। ऐसे में उसका हालत बिगडने खतरे की आंशका बनी हुई है। संबंधित अधिकारी सोध पूछ लेने नही पहुंचा, जिसको लेकर नाराजगी है।
किसान अनिल कुमार जायसवाल ने बताया की मुझे पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मी लक्ष्मीपुर खूर्द चौकी इंचार्ज शैलेश प्रताप व सिपाही मनमोहन मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही नहीं हो जाता मेरा भूख हड़ताल जारी रहेगा।
पीड़ित किसान को पुलिस बता रही तस्कर:
पुलिसिया प्रताड़ना से किसान बीते 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।इस संबंध में सीओ सूर्य बली मौर्य ने बताया कि वह किसान नहीं बल्कि वह एक तस्कर है जिसकी रिपोर्ट जिले पर भेज दी गई है। व्यक्ति द्वारा चौकी इंचार्ज व सिपाही पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत है।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments