Unity Indias

महाराजगंज

स्वामित्व योजना: ड्रोन से हुआ आबादी सर्वे



महराजगंज:निचलौल विकास खंड के ग्रामसभा ठूठीबारी के टोला धरमौली में स्वामित्व योजना के तहत राजस्व टीम द्वारा ड्रोन सर्वे कराया गया। जिसमें श्रेणी छः की भूमि को लंबे समय से कब्ज़ा करके मकान आदि बनाकर रहने वाले ग्रामीणों को सरकार ने स्वामित्व दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत गांव के ग्रामीण दीनानाथ गुप्त के घर से की गयी। राजस्व टीम के लेखपाल मनीष पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्वामित्व योजना के तहत गांव में सरकारी व व्यक्तिगत भूखंडों की पड़ताल कर चिन्ह्ति किया गया था। जिसके बाद सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा गांव के चारों तरफ चुना गिरवाकर ड्रोन से सर्वे कराया गया था। अब ड्रोन सर्वे से जारी नक्शा के अनुसार धरमौली गांव में आबादी सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसके बाद प्रारूप पांच, छः, सात की प्रक्रिया पूरी कर ग्रामीणों को घरौनी पत्र जारी होने की बात बताई गई। इस दौरान राजस्व कर्मी लेखपाल आफताब आलम, अभय कसौधन, सहित गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद (र. अ.) का 51 वां उर्स बहुत ही शान व शौकत के साथ मनाया गया।

Abhishek Tripathi

वित्त राज्यमंत्री और विधायक ने किया पशु अस्पताल का शिलान्यास 

Abhishek Tripathi

प्राचीन काली माता मंदिर में श्री श्री 108 शतचंडी महा यज्ञ का आयोजन बुधवार से

Abhishek Tripathi

Leave a Comment