Unity Indias

महाराजगंज

अनशनकारी का धरना सोमवार की देर रात ठूठीबारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव ने चाय पिलाकर तुड़वाया

महराजगंज: तीन दिनों से भूख हड़ताल अनशन पर बैठे किसान अनिल जायसवाल अनशनकारी का धरना सोमवार की देर रात ठूठीबारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव ने चाय पिलाकर तुड़वा दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का वादा किया साथ दोषी को कार्यवाही के लिए भरोसा दिया। वही इसके पहले करीब घंटे भर अधिकारियों के साथ अनशनकारी अनिल जायसवाल के साथ वार्ता चली। वार्ता के क्रम में सहमति बनी की जिन मांगो को लेकर किसान अनिल जायसवाल अनशन पर है रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों द्वारा 14 मार्च को लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल को निचलौल से दो बोरी खाद लाते समय गांव के दक्षिण भौरहियां पुल पर रोककर बिना कुछ पुछताछ किये बिना ही डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिस पर पीड़ित किसान एसपी और सीओ। निचलौल से मिलकर शिकायती पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग किया था घटना के चार दिन बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही होता न देख पीड़ित किसान लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया था।

Related posts

निचलौल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुमशुदा बच्चे को किया बरामद, परिजनों को सौंपा

Abhishek Tripathi

दुर्गा मंदिर मानसरोवर में एक अधेड़ व्यक्ति ने कूदकर की आत्महत्या मचा हड़कंप

Abhishek Tripathi

अतीक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बेटे असद अहमद के संपर्क में था शूटर अरुण मौर्य 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment