पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त संघ महाराजगंज ने डीएम को दिया ज्ञापन पुरानी पेंशन देने से सरकार का आर्थिक ढांचा चरमरा जाएगा यह सरासर गलत है जगदीश गरीबी से जूझ रहा था तभी हम गुलाम थे तो हमें पेंशन मिली कि आज तो भारत पूरे विश्व में पांचवी अर्थव्यवस्था बन गई है नलकूप चालक संग के जिला दज रामदयाल यादव ने मैं साथियों के आह्वान करते हुए कहा कि इस सरकार से हम लोग संघर्ष केवल पर ही पुरानी पेंशन वापस ले सकते हैं उन्होंने कभी कहा कि 5 राज्यों से मी सरकारों ने पुरानी पेंशन भरकर दिया है अता सरकार को भी पुरानी पेंशन भागकर देनी चाहिए