उत्तर प्रदेश में स्थित सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के तमाम केंद्रों व उप केंद्रों पर 24 मार्च से इयरली एग्जाम 2021 बैच के बीए बीएससी और अन्य कोर्सेज लेवल के एग्जाम चालू हो रहे हैं 2022 में नई शिक्षा लागू होने के बाद स्टूडेंट्स में एग्जाम को लेकर काफी कंफ्यूजन है 2022 बैच के बाद के सभी लोगों का एग्जाम सेमेस्टर में कराया जा रहा है जबकि 2021 बैच तमाम विद्यार्थियों का एग्जाम ईयर ली हो रहा है आपको बता दें कि एग्जाम 24 मार्च से चालू हो रहे हैं ,जो कि इस सत्र 2022-23 यानी की थर्ड ईयर कि स्टूडेंट्स का एग्जाम चालू हो रहे हैं।
previous post
Related posts
- Comments
- Facebook comments