Unity Indias

मध्यप्रदेश

युवा वह है जिसके पैरों में गति, विचार में नवाचार, जूनून हो- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह


दतिया, मध्यप्रदेश।

राष्ट्रीय शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित महापंचायत-2023 के लाइव प्रसारण में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा दिए संदेशों और युवाओं के विकास हेतु संबोधित किया।
युवा महापंचायत-2023 के लाइव प्रसारण को जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार व ब्लॉक समन्वयक ज्योति गोस्वामी के मार्गदर्शन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई, सीतापुर, सोनागिर व मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप मोहनी परिहार, रामजीशरण राय, पीयूष राय, कुमार शाक्य, नीतू राय, मेन्टर बृजेन्द्र कुमार, बलवीर पाँचाल, अभय दाँगी, आयुष राय, अंकित दाँगी शिवा राय आदि ने अवलोकन किया। उक्त जानकारी रामजीशरण राय ने दी।

Related posts

मो. अश्फाक आरिफ को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

Abhishek Tripathi

दतिया अभिभाषक संघ ने दिया बुन्देलखंड राज्य निर्णय को समर्थन।

Abhishek Tripathi

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्य समिति के सभापति का किया गया स्वागत 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment