Unity Indias

Search
Close this search box.
[the_ad id='2538']
महाराजगंज

ठूठीबारी स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में रासलीला मंडल द्वारा कंस जन्म का मंचन हुआ




महराजगंज:विश्व शांति जन कल्याण की कामना को लेकर ठूठीबारी स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को हुआ रात्रि में रासलीला मंडल द्वारा कंस जन्म का मंचन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा कंस का जन्म राजा उग्रसेन और रानी पद्मावती के यहाँ हुआ महत्वाकांक्षा से और अपने व्यक्तिगत विश्वासियों, बाणासुर और नरकासुर की सलाह पर, कंस ने अपने पिता को अपदस्थ किया और मथुरा के राजा के रूप में खुद को स्थापित किया। कंस ने मगध के राजा जरासन्ध की बेटियों अस्थी और प्रिप्ती से शादी करने का फैसला किया। कंस यदुकुल के राजा थे जिसकी राजधानी मथुरा थी। कंस की एकलौती चचेरी बहन देवकी है। एक दिन आकाश वाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र उसे मार डालेगा। कलाकारों द्वारा मंचन दृश्य को दर्शकों ने खूब सराहा। इस दौरान यज्ञ के संरक्षक राजेश सिंह, ग्राम प्रधान अजय कुमार, अधक्ष अरुण निगम , चंद्रभान जायसवाल, अजय निगम, सोनू निगम, अमित निगम, अमर निगम, अवशेष निगम, संजय पांडे, विश्वभर पाठक, राजू मद्देशिया, अतुल रौनियार, राकेश निगम,अजय जायसवाल, श्री मति उमा सिंह, सोनू कश्यप, संतोष रौनियार, विशाल कुमार,विप्लव मद्देशिया, कुलदीप निगम, संजय कन्नैजिया, विनोद कन्नैजिया, संजय निगम, विजय कशौधन, विनोद कुमार, मनोज कशौधन, रमेश कन्नोजिया, जगदीश कुशवाहा,डॉ. सुरेश विस्वास, सोनू कश्यप, गणेश कशौधन, जितेंद्र निगम, सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

नेपाल में यूपी के पर्यटकों की बस नदी में गिरी 15 की मौत कई लापता

Abhishek Tripathi

अनियमिताओं को लेकर सिसवा सीएचसी पर भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी

Abhishek Tripathi

एसएसबी के जवानों ने चावल सहित चार साइकिल किया बरामद, तस्कर फरार 

Abhishek Tripathi

Leave a Comment