भव्य कार्यक्रम का आयोजन व स्वाभिमान यात्रा महाराजगंज में होगा-जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा
महराजगंज: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर जनपद महराजगंज में दिनांक 12-04-2023 को जन स्वाभिमान यात्रा के स्वागत व तैयारियों के क्रम में आज जिलाध्यक्ष श्री सुरेश रूंगटा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल, जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल,जयराम सिंह ने जनपद महराजगंज के विभिन्न नगरों व कस्बो में व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क के क्रम में जखीरा,हरकी चौराहा,इंदर पुर,बन्दी,कटहरी,निचलौल,ठूठीबारी एवं सिसवा में सम्पर्क कर जनस्वाभिमान यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियों पर चर्चा किया एवं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक व्यापारियों को इस यात्रा में शामिल होने व स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान संतोष,अवधेश सिंह, राहुल, हरीश चौबे,चंद्रभान राय, शम्भू यादव , विभूति पांडेय ,अरुणेश गुप्ता, श्रवण कुमार कलकतिया, अभिमन्यु वर्मा , उमाशंकर वर्मा, हरिराम भालोटिया, जितेंद्र वर्मा , जयप्रकाश भालोटिया आदि अन्य पदाधिकारीयो से सम्पर्क कर जनस्वाभिमान यात्रा के स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया।
Related posts
- Comments
- Facebook comments