Unity Indias

महाराजगंज

सात साल के उम्र में अरशद ने रखा माहे रमज़ान का रोज़ा

माहे रमज़ान के रोज़े की है बहुत सी फ़ज़ीलतें।


सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा कुइया के रहने वाला अरशद रज़ा पुत्र नैमुल्लाह ने सात साल के उम्र में माहे रमज़ान का रोज़ा रखा अपने उम्र के साथ साथ अपनी हिम्मत बढ़ाने में लगा है अरशद ने बताया कि मैं माहे रमज़ान का पूरे 30 रोज़े कंप्लीट रखूंगा इंशा अल्लाह । आप को बताते चले । रमजान के महीने में अल्लाह की खास रहमतें बरसती हैं. अगर इस्लाम समुदाय का व्यक्ति रमजान के नियमों का पालन करता है तो अल्लाह उसके पिछले सभी गुनाह माफ कर देते हैं. साथ ही, इस महीने में की गई इबादत और अच्छे काम का 70 गुना पुण्य अल्लाह देता है। इस्लाम धर्म में हर बालिग पर रोजा फर्ज होता है । अरशद रज़ा के अम्मी अब्बू व भाई अरशद रज़ा पर खुशी इज़हार करते हुए उन लोगो ने कहा कि अरशद की तरह सब बच्चों को ख़ुदा हिम्मत दे। आमीन

Related posts

धूम धाम से निकला कलश यात्रा

Abhishek Tripathi

मकर संक्रांति के मौके पर अशफाक हुसैन मेकरानी ने सभी को दी बधाई।

Abhishek Tripathi

क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने 6 ट्रैक्टर ट्राली पर लदी अवैध कबाड़ को पकड़ा , सीज

Abhishek Tripathi

Leave a Comment